IIT खड़गपुर दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां शुरू,राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद IIT खड़गपुर के 64वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह दीक्षांत समारोह 20 जुलाई को होगा। एक बयान में बुधवार को बताया गया कि इस अवसर पर संस्थान के निदेशक पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती एमबीए, बीटेक, बीएआर्क, बीटेक-एमटेक, एमटेक, मैडीकल साइंस एंड टैक्नोलॉजी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के 2,400 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान करेंगे।


आईआईटी खड़गपुर के टैगोर ओपेन एयर थियेटर (टीओएटी) में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर आवश्यक तैयारियां शुरू हो गई हैं। वर्ष 1951 में स्थापित आईआईटी खड़गपुर सबसे पुराना और सबसे बड़ा आईआईटी है। अब इसके नियमित और अन्य स्टूडेंट्स की संख्या 12,000 से अधिक है और करीब 700 विभाग हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News