IIMC 2019: इस दिन जारी होगा फाइनल लिस्ट का परिणाम, जानिए क्या हैं हर कोर्स की फीस

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन की ओर से फाइनल लिस्ट जल्द जारी कर दी जाएगी। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह  IIMC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं। सुत्रों के मुताबिक 15 जुलाई को फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। 

बता दें कि इस फाइनल रिजल्ट में जिन उम्मीदावरों का नाम आएगा वह कॉलेज में एडमिशन लेने के योग्य होंगे। इस बार नया शैक्षणिक सत्र 29 जुलाई से शुरू होगा। आईआईएमसी ने 22 जून को एंट्रेंस परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी थी। जर्नलिज्म के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज के लिए इस लिखित परीक्षा का आयोजन 25 और 26 मई को किया गया था। इस साल 5839 परीक्षार्थियों में से कुल 1365 ने एंट्रेंस परीक्षा पास कर ली है। 

PunjabKesari

ये है कोर्स की फीस
अंग्रेजी पत्रकारिता: पहले सेमेस्टर में 52,000 रुपये , दूसरे सेमेस्टर में  43,500  रुपये.
हिंदी पत्रकारिता: पहले सेमेस्टर में 52,000 रुपये , दूसरे सेमेस्टर में  43,500  रुपये.
रेडियो एंड टीवी: पहले सेमेस्टर में 88,500 रुपये , दूसरे सेमेस्टर में  80,000 रुपये.
एडवर्टाइजमेंट एंड पब्लिक रिलेशन: पहले सेमेस्टर में  70,000 रुपये , दूसरे सेमेस्टर में  61,500  रुपये.
मलयालमय पत्रकारिता: पहले सेमेस्टर में 32,000 रुपये , दूसरे सेमेस्टर में 23,500 रुपये.
मराठी पत्रकारिता: पहले सेमेस्टर में 32,000 रुपये , दूसरे सेमेस्टर में 23,500 रुपये.
उड़िया पत्रकारिता: पहले सेमेस्टर में 32,000 रुपये , दूसरे सेमेस्टर में 23,500 रुपये.
उर्दू पत्रकारिता: पहले सेमेस्टर में 32,000 रुपये , दूसरे सेमेस्टर में 23,500 रुपये। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News