आईआईआईटी : छात्रों को मिली डिग्री

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 12:36 PM (IST)

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स) : इन्द्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने शनिवार को अपने 7वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया । इस दौरान विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों के 200 से अधिक छात्रों को डिग्री और मेडल देकर सम्मानित किया गया। आईआईआईटी-दिल्ली के निदेशक, प्रोफेसर पंकज जलोटे के साथ आईआईआईटी-दिल्ली के सभी छात्रों, पूर्व छात्रों और संकाय ने मुख्य अतिथि  राजन आनंदन, वाइस प्रेसिडेंट, गूगल इंडिया और साऊथ-ईस्ट एशिया, अनिल बैजल, चांसलर, दिल्ली उपराज्यपाल और किरण कार्निक अध्यक्ष बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस साल के आंकड़ों के अनुसार 6 पीएचडी डिग्री, 122 बीटेक डिग्री, और 97 एमटेक डिग्री और 1 डुअल डिग्री दी गई हैं। छात्रों के अकादमिक पाठ्यक्रम के दौरान उनके प्रयासों और मेहनतों को स्वीकार करते हुए, आईआईआईटी-दिल्ली ने उन्हें मानद डिग्री के अतिरिक्त अनेक मेडल और अवार्ड देकर सम्मानित किया। स्नातक की उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए प्रो. पंकज जलोटे, डायरेक्टर आईआईआईटी-दिल्ली ने कहा कि आप सभी छात्रों को बहुत-बहुत बधाई। आज आपने वह उपलब्धि हासिल की है जिसके बारे में आपने आज से चार वर्ष पहले सपना देखा था और इसका सारा श्रेय सपनों के प्रति आपके समर्पण और प्रतिबद्धता को जाता है। मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। प्रो. पंकज जलोटे ने कहा कि मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हो रही है कि संस्था 10 वर्ष पूरे करने जा रही है। संस्था अपने मजबूत नींव के साथ एक नए चरण में प्रवेश करने जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News