IGNOU ने जून टर्म परीक्षा में आवेदन की तारीख बढ़ाई

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 02:07 PM (IST)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक़्त विश्वविद्यालय ने अपने जून 2019 सत्र की परीक्षा में आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। जिन छात्रों ने अभी तक अपना परीक्षा आवेदन नहीं किया है, वे इग्नू की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं। छात्र 30 अप्रैल तक लेट फीस के साथ परीक्षा में आवेदन का फॉर्म भर सकते है। इग्नू की परीक्षा एक जून से शुरू होकर 29 जून तक चलेगी। 

एग्जामिनेशन फॉर्म से पहले स्टूडेंट्स को असाइनमेंट जमा करवाना होगा तभी एडमिट कार्ड जमा होगा। आवेदन फीस के तौर पर छात्रों को 1000 रूपए लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करवाना होगा। परीक्षा से 10 दिन पहले बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in पर एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

 इग्नू  के प्रवक्क्ता राजेश ने बताया कि विश्वविद्यालय ने एक अप्रैल से 15 अप्रैल 2019 तक फॉर्म मांगे थे, इस अवधि के समाप्त होने के बाद 22 अप्रैल से एक हज़ार रुपये लेट फीस के साथ फॉर्म स्वीकार कर रहा है। यह फॉर्म ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। उन्होंने ने कहा कि फॉर्म जमा करने वाले छात्र यह बात का ध्यान रखे कि परीक्षा केंद्र सिर्फ क्षेत्रीय केंद्र शहर में होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News