1 दिसंबर से शुरू होंगी IGNOU की परीक्षाएं

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 09:07 AM (IST)

नई दिल्‍लीः  जो कैंडिडेट्स IGNOU के Term End Exam की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह जानकारी बहुत अहम है। IGNOU ने अपने इस सत्र के एग्‍जाम के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। यूनिवर्सिटी के द्वारा घोषित की गई तारीखों के अनुसार एग्‍जाम 1 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेंगे। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने एग्‍जाम में बैठने वाले 5,94,596 छात्रों के लिए हॉल टिकट भी जारी कर दिया है। 

PunjabKesari
कैंडिडेट्स इस बात पर ध्‍यान दें कि हॉल टिकट इग्‍नू की ऑफिशल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर दिए गए हैं। बता दें कि यूनिवर्सिटी ने एग्‍जाम के लिए कुल 861 सेंटर स्‍थापित किए हैं। इनमें से 17 सेंटर विदेश में और 105 सेंटर जेल में भी हैं। 

हॉल टिकट को डाऊनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्‍टेप्‍स 

PunjabKesari

-सबसे पहले इग्‍नू की ऑफिशल वेबसाइट www.ignou.ac.in को ओपन करें। 
-हॉल टिकट के लिंक पर क्लिक करें। 
- सारी डीटेल्‍स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
-उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। 
-हॉल टिकट का एक प्रिंटआउट लेकर भविष्‍य में इस्‍तेमाल के लिए रख लें। 

बता दें कि इस साल सभी सेंटरों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि वे छात्रों को हॉल टिकट के बिना भी एग्‍जाम देने की इजाजत दे दें। लेकिन ऐसे छात्र सेंटर की लिस्‍ट में नाम चेक किए जाने के बाद ही एग्‍जाम में बैठ सकती है।

PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News