ICSE, ISC Result 2020: परीक्षा के रिजल्ट से पहले वायरल हो रहे है Memes
punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 03:01 PM (IST)
नयी दिल्ली : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट आज जारी होगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। रिजल्ट दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपनी यूनिक आईडी की मदद से रिजल्ट देख सकेंगे।
हर साल की तरह इस बार भी स्टूडेंट्स रिजल्ट 2020 को लेकर काफी उत्सुक और चिंतित भी हैं। रिजल्ट जारी होने से पहले सोशल मीडिया पर रिजल्ट को लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं।
देशभर में कोरोनावायरस के चलते को आईएससी (12वीं) के 8 पेपर और आईसीएसई (10वीं) के 6 पेपर कैंसिल करने पड़े थे। कैंसिल हो चुके पेपर में स्टूडेंट्स का रिजल्ट वैकल्पिक असेसमेंट स्कीम के आधार पर जारी किया जाएगा, जिसे लेकर स्टूडेंट्स काफी चिंतित हैं। एेसे में रिजल्ट जारी होने की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं।