ICAR NET:  नेट 2019 परीक्षा हुई स्थगित, चेक करें अब नया शेड्यूल

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से नेट 2019 परीक्षा स्थगित कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। बता दें कि दिसंबर में होने वाली नेट परीक्षा अब अगले साल जनवरी में आयोजित की जाएगी। आईसीएआर नेट 2019 का आयोजन देश भर के 32 परीक्षा केंद्रों पर होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आने वाले दिनों में जारी किए जाएंगे।

Image result for ICAR NET EXAM

ये हैं नया शेड्यूल
नेट की परीक्षा 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होनी थी, अब ये परीक्षा 6 से 10 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। 

परीक्षा मार्क्स 
ICAR NET परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी, ये परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। जनरल उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 75 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। वहीं ओबीसी के उम्मीदवारों को 67.5 फीसदी और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 60 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। 

इन पदों पर होगी भर्ती 
राज्य सरकार के कृषि विश्वविद्यालयों और अन्य कृषि विश्वविद्यालयों में लेक्चरर/असिस्टेंट प्रफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित करवाई जाती है।आईसीएआर नेट एक क्वॉलिफाइंग एग्जाम है। 

ऐसे चेक करें शेड्यूल
उम्मीदवार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट icar.org.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News