ICAR Counselling Round 1: जारी हुआ फर्स्‍ट राउंड की काउंसलिंग का परिणाम, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 05:49 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च की ओर से फर्स्‍ट राउंड की काउंसलिंग का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि जिनका नाम इस लिस्‍ट में सेलेक्‍ट हुआ वे अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं।

उम्मीदवारों का नाम आवंटित लिस्ट में मौजूद रहेगा, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, कोर्स के लिए फीस डिपोजिट और एडमिशन लेटर के लिए यूनिवर्सिटी जाना होगा। जिन उम्मीदवारों को पहले आवंटन में सीटें आवंटित की गई हैं उन्हें दस्तावेज सत्यापन, पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान और एडमिशन लेटर प्राप्त करने के लिए 2 अगस्त से 6 अगस्त तक विश्वविद्यालयों को रिपोर्ट करना होगा।

ऐसे करें चेक 
छात्र सबसे पहले काउंसलिंग के लिए ICAR 2019 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
 उसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
 जरूरी विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
इन चरणों का पालन करके आसानी से रिजल्ट देखा जा सकता है।
आईसीएआर के परिणामों का प्रिंटआउट ले लें और भविष्य के लिए संभालकर रखें।

ये डॉक्‍यूमेंट्स है जरूरी
-कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
-रजिस्‍ट्रेशन दस्तावेज
-पासपोर्ट साईज फोटो
-एडमिशन स्लिप
-पेमेंट स्लिप
-ऑनलाइन सील आवंटित स्लिप।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News