IBPS ने जारी की PO, RRB, SO और क्लर्क की डेटशीट, 1 अगस्त से 16 अगस्त की बीच होगी परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्ली: IBPS ने 2020 में होने वाली परीक्षा के लिए संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए IBPS ने IBPS RRB, PO, SO और क्लर्क परीक्षा की तारीखें स्थगित कर दी थी। जिसके बाद अब इन्हें री शेड्यूल किया गया है।

PunjabKesari, IBPS Exam, IBPS PO, RRB, Notification, Punjab kesari

नए शेड्यूल के अनुसार IBPS प्री की परीक्षा 1 अगस्त से 16 अगस्त के बीच होंगी। आपको बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 23 अगस्त को खत्म होने वाली थी। वहीं IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी, वहीं प्री और मेंस का रजिस्ट्रेशन एक ही होगा। देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते IBPS के साथ कई अन्य परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं।


इन परीक्षाओं के परिणाम जारी...
आपका बता दें कि IBPS ने पीओ, एसओ औऱ क्लर्क समेत सभी परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स ibps.in.पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि IPBS की सभी परीक्षाओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। CBSE और ICSE बोर्ड ने भी बची हुई परीक्षाओं का नया टाइम टेबल जारी किया है। इसके अनुसार यह परीक्षाएं जुलाई में होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News