IAF Airmen STAR परीक्षा हुई स्थगित, जानें कब जारी होगा नया शेड्यूल

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्ली:  इंडियन एयर फोर्स की ओर से एयरमैन सेलेक्शन एग्जाम 2020 की भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस के  लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। आपको बता दें कि यह परीक्षा अप्रैल के आखिरी सप्ताह में होनी थी लेकिन देश भर में कोरोना वायरस  महामारी को देखते हुए एयर फोर्स ने परीक्षा को टालने का फैसला किया है। इस संबंध में सेना की तरफ से ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

10 Colleges With the Highest SAT Scores | Best Colleges | US News

इस जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि देश भर में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया जा रहा है। अब ऐसे में नई परीक्षा तिथियों का ऐलान लॉकडाउन खुलने के बाद यानी कि 3 मई के बाद किया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा दूसरी बार स्थगित की गई है। इसके पहले यह परीक्षा मार्च में होने वाली थी। उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना में एयरमैन की भर्ती परीक्षा का आयोजन अप्रैल से पहले  19, 20 और 23 मार्च को होना था। 

ऐसे करें चेक 
भारतीय वायु सेना ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है, विस्तृत नोटिस पढ़ने के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News