HPTET Application 2019: एप्लीकेशन फॉर्म हुआ जारी, जल्द करें चेक
punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HPTET) 2019 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म 19 सितंबर को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया था।
आवेदन करने की अंतिम तिथि
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2019 है।
परीक्षा समय और मार्क्स
HPTET एग्जाम ढाई घंटे का होगा, जिसमें कैंडीडेट्स को 150 मल्टीपल-चॉइस सवालों के जवाब देने होंगे। इस एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी, ये एग्जाम क्लीयर करने के लिए कैंडीडेट्स को 60% नंबर लाने होंगे। पासिंग मार्क्स का क्राइटएरिया रिजर्व कैटेगिरी के कैंडीडेट्स के लिए 50% है।
परीक्षा तारीखें
HPTET Application 2019 भरे जाने की शुरुआत 19 सितंबर से हो चुकी है। इसकी आखिरी तारीख 9 अक्टूबर है, 10 अक्टूबर से लेट फीस के साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे। लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है।