HPBOSE ने जारी किया 12th रिवैल्युएशन और रीचेकिंग का परिणाम, यहां से लें पूरी जानकारी
punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्ली- हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से कक्षा 12 HSC के पुनर्मूल्यांकन और पुनरावृत्ति परिणामों की घोषणा कर दी है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें कि बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 18 जून 2020 को घोषित किया था जिसमें कुल पास प्रतिशत 76.07% था। इस बार पिछले साल की तुलना में 14.06% छात्र ज्यादा पास हुए, पिछले साल 62.1% पास हुए थे।
बता दें कि परिणाम दो विषयों के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें कंपार्टमेंट और सुधार और अन्य पेपर शामिल हैं। उम्मीदवारों को कोई भी प्रश्न होने पर बोर्ड ने दो टेलीफोन नंबर भी प्रदान किए हैं। इस साल कुल 86,663 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 43410 पुरुष उम्मीदवार थे और 42000 से अधिक महिला उम्मीदवार उपस्थित हुईं।
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट hpbose.org पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।