HPBOSE Board Exam 2021: हिमाचल बोर्ड ने जारी की डेटशीट, 4 मई से होगीं परीक्षाएं

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 03:39 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBoSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। 10वीं की परीक्षाएं 05 मई से और 12वीं की परीक्षाएं 04 मई से आयोजित की जाएंगी। 10वीं और 12वीं की प्रक्टिकल परीक्षाएं 15 से 30 अप्रैल के बीच कराई जाएंगी। कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड ने परीक्षाएं घटे हुए सिलेबस पर करवाने का निर्णय लिया है। इस वर्ष कक्षा 9 से 12 के लिए सिलेबस में 30 प्रतिशत की कमी की है।

आधिकारिक वेबसाइट- hpbose.org

दो पालियों में परीक्षा
10वीं क्लास की परीक्षाएं पहली पाली में और 12वीं की परीक्षाएं दूसरी पाली में आयोजित की जाएंगी। रेगुलर और ओपन स्कूल उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शाम के सत्र में 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, कक्षा 8 और 10 की परीक्षाएं सुबह के सेशन में 8:45 से दोपहर 12 बजे तक होगी। बोर्ड की ओर से जारी हुई तिथियों को लेकर कोई समस्या है तो उम्मीदवार अपनी आपत्तियां 10 फरवरी तक hpbose2011@gmail.com पर भेज सकते हैं। हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता के मुताबिक 10वीं और 12वीं परीक्षा की फाइनल डेटशीट प्राप्त हुए सुझावों और आपत्तियों के बाद ही जारी की जाएगी।

10वीं कक्षा की डेटशीट

PunjabKesari
परीक्षार्थियों को एग्जाम पेपर शुरू होने से 15 मिनट पहले बांट दिए जाएंगे ताकि छात्र पेपर अच्‍छी तरह पढ़ लें। लेकिन पेपर की आंसर शीट पर लिखना तय समय से ही शुरू होगा। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए एग्‍जाम सेंटर्स पर कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षाओं के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा।

12वीं कक्षा की डेटशीट
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News