HPBOSE Class 12th: छात्र मार्क्स से नहीं हैं खुश, तो रीचेकिंग है बेस्ट तरीका

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 10:27 AM (IST)

नई दिल्ली:  हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा की परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया है। लेकिन बहुत से छात्र ऐसे है जो अपने मार्क्स से खुश नहीं हैं उनके लिए बोर्ड की रीचेकिंग का बेस्ट तरीका है। जो छात्र आंसर शीट्स की रीचेकिंग के लिए आवेदन करना चाहते है वह HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट यानी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ये है फीस
HPBOSE के आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया, “जो छात्र रीचेकिंग के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें आंसर शीट्स के लिए 500 रुपये और जुलाई तक स्क्रूटनी के लिए 400 रुपये देने होंगे।

HPBOSE Result: 12वीं कक्षा का परिणाम हुआ ...

ये छात्र कर सकते है अप्लाई 
चेकिंग के लिए अप्लाई करने के लिए छात्रों के सब्जेक्ट्स में कम से कम 20% नंबर होने चाहिए। 

HPBOSE की 12वीं की परीक्षाओं को 4 से 24 मार्च 2020 के बीच आयोजित किया जाना था, लेकिन एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स के बंद होने से बोर्ड को बाकी सब्जेक्ट्स के लिए एग्जाम्स आगे बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा। कक्षा 12वीं की ज्योग्राफी की परीक्षा 8 जून को आयोजित की गई थी और रिजल्ट 18 जून को जारी किया गया था। इस साल HPBOSE 12वीं के एग्जाम के लिए पास प्रतिशत 76.07 था। कुल्लू से प्रकाश शर्मा ने इस साल बोर्ड एग्जाम में 99.40 प्रतिशत के साथ टॉप किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News