HP TET 2019: जारी हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 11:30 AM (IST)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा या एचपी टीईटी 2019 आंसर की जारी कर दी गई है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। आंसर की ऑनलाइन मोड में ऑनलाइन जारी की गई है। वहीं जिन अभ्‍यर्थियों को अपने आंसर को लेकर आप्‍तति है वे बोर्ड की ऑफशियिल वेबसाइट पर जाकर विरोध दर्ज करा सकते हैं। 

Image result for computer work in office

बता दें कि जून सैशन के लिए एचपी टीईटी एग्जाम 16 जून से 30 जून तक राज्य भर में 71 शहरों / कस्बों में आयोजित की गई थी। परीक्षा जेबीटी टीईटी, शास्त्री टीईटी परीक्षा 16 जून 2019 को हुई थी। टीजीटी नॉन-मेडिकल टीईटी और लैंग्वेज टीचर टीईटी परीक्षा 17 जून 2019 को आयोजित की गई थी। टीजीटी टीईटी और टीजीटी मेडिकल टीईटी परीक्षा 23 जून को आयोजित की गई थी। 

एचपी टीईटी परीक्षा 2019 के अंतिम चरण में पंजाबी टीईटी, और उर्दू टीईटी परीक्षा 30 जून 2019 को आयोजित की गई थी। एचपी टीईटी 2019 परीक्षा दो सैशन में आयोजित की गई थी, यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News