बोर्ड ने जारी की JBT पार्ट-1 परीक्षा की तिथि

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 10:17 AM (IST)

धर्मशाला : प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जे.बी.टी. पार्ट-1 बैच 2013-15 (ओल्ड सिलेबस) के लिए प्रदत्त सुनहरी अवसर की परीक्षा का संचालन जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में स्थापित परीक्षा केंद्रों में 20 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक प्रात:कालीन सत्र 10 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा। 

 

बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि 20 नवम्बर को एजुकेशन इन इंडिया विद स्पैशल रैफरैंस टू एच.पी. की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि 21 को एजुकेशन प्लाङ्क्षनग एंड मैनेजमैंट, 22 को अंडरस्टैंडिंग द साइकोलॉजी टू लरर्नस विद स्पैशल रैफरैंस टू 6-11 ईयरस एज ग्रुप, 24 को पेडागोगी एक्रास द करकुलम एंड ई.टी., 26 को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन हिंदी, 27 को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन इंगलिश, 28 को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन मैथेमैटिक्स, 29 को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन साइंस, 30 को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन साइंस, 1 दिसम्बर को फिजिकल एजुकेशन स्पोर्ट्स एंड योगा व 3 दिसम्बर को फाइन आर्ट्स व म्यूजिक की परीक्षा होगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2019 में संचालित की जाने वाली मैट्रिक व जमा-2 श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन संबंधित विद्यालय के माध्यम से बिना विलम्ब शुल्क के प्रेषित करवाने की तिथि 1 नवम्बर से 26 नवम्बर तक पुनॢनधारित की है।  बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने समस्त विद्यालय को अपने नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन प्रेषण की प्रक्रिया उक्त निर्धारित तिथि तक पूर्ण करने को कहा है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News