कोरोना वायरस के कारण उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा स्थगित

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 06:00 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए बचाव के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा मेन 2019 परीक्षा टाल दी है। कोरोना वायरस को दिल्ली में पहले से ही महामारी घोषित किया जा चुका है। इसके साथ ही राजधानी के सभी स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक बंद कर दिया है।

6 मार्च को जारी हो चुकें है एडमिट कार्ड
उच्च न्यायिक सेवा मेन परीक्षा पहले 14 मार्च और 15 मार्च को होने वाली थी, जिसे अब स्थगित कर दिया है। इसके लिए 6 मार्च को एडमिट कार्ड जारी हो गए थे। दिल्ली हाई कोर्ट हायर जुडिशल सर्विस मेन की लिखित परीक्षा में क्वालिफाई हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर चुका है। हालांकि, परीक्षा की अगली तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके बारे में कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर बाद में सूचना दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News