BSEH 10th Result 2020: इस हफ़्ते जारी होगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 01:57 PM (IST)

नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) की ओर से 10वीं की परीक्षाओं के परिणाम इसी सप्ताह जारी किए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट्स देख सकते है। एचबीएसई 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों को बता दें कि बोर्ड इस सप्ताह रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है। लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी किए जाने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया। 

board exams

हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है। अब बोर्ड रिजल्ट को अंतिम रूप देने में जुटा है। 
माना जा रहा है कि हरियाणा बोर्ड की पूरी तैयारी होने पर रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इस काम में एक-दो दिन का समय लग सकता है। लेकिन यह पक्का है कि रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जाएगा। 

कोरोना महामारी और लॉकडाउन से पूरे देशभर के स्कूल रिजल्ट आने में देरी हो रही है।  ऐसे में हरियाणा बोर्ड ने समय पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कराकर एक बड़ा काम किया है। इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षामें 7.41 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट bseh.org.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News