अॉफिस में होने लगे यह बातें तो समझ ले तरक्की कर रहें है आप

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्ली : जब भी आप किसी जगह काम करते है तो वहां काम करते समय यह समझना बेहद जरुरी होता है कि आपकी वहां क्या अहमियत है। आपको वहां कितना महत्व दिया जा रहा है। आप जो काम कर रहे है वो कितना अहम है क्या आप कंपनी ती तरक्की में अपना योगदान दे रहे है या नहीं , क्योंकि यही वो बातें है जो बताती है कि आपको बताती है कि आप कितनी तरक्की कर रहे है और क्या आप सही दिशा में जा रहे है या नहीं। आइए जानते है कि कुछ एेसे सकेतों के बारे में जिनसे आप जान सकते है कि आप तरक्की कर रहे है या नहीं 

अतिरिक्त जिम्मेदारियों का मिलना
आपको ऑफिस में आपके तय काम से अधिक काम या नए जिम्मेदारियां मिलती है तो आप समझ ले कि आपको इस काम के योग्य समझा गया है। इसमें आपके बॉस यह देखना चाहते है कि आप अतिरिक्त जिम्मेदारियों का भार संभाल पाएंगे कि नहीं। आपके लिए भी यह अच्छा होगा कि आप नई चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करें। 

आपको अहम मीटिंग्स में आमंत्रित किया जाएं
अक्सर देखने में आता है कि कंपनी के द्वारा मीटिंग में कई कर्मचारियों को बुलाया जाता है, वही कई को नहीं बुलाया जाता है, लेकिन अगर आपको लगातार कंपनी की खास मीटिंग्स, और आयोजन आदि में आमंत्रित किया जाने लगे तो आप समझ ले कि आप तरक्की की राह पर है। आपको इन अवसरों का लाभ जरूर उठाना चाहिए।  

जब आपको जूनियर को ट्रेनिंग देने के लिए कहा जाएं
जब आपको आपके बॉस या उच्च पदाधिकारी द्वारा किसी जूनियर को प्रशिक्षित करने के लिए कहा जाएं, तो यह इस बात का संकेत है कि आपको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है, साथ ही आपका बॉस लगातार आपके काम की तारीफ करे तो यह भी आपके प्रमोशन पाने का संकेत है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News