परीक्षा परिणाम समयबद्ध घोषित करने को एच.पी.यू. ने फिर शुरू की कवायद

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 10:35 AM (IST)

शिमला : स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने के लिए अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने नई पहल शुरू की है और यदि यह पहल रंग लाई तो वर्षों से परिणाम समय पर घोषित न होने पाने की दिक्कत दूर हो जाएंगी। ऑनलाइन ऑन स्क्रीन इवैल्यूएशन प्रक्रिया शुरू होने पर मूल्यांकन कार्य में तेजी आएगी। हालांकि इसके लिए विश्वविद्यालय के अलावा कालेजों में भी कम्प्यूटर व स्कैनर की व्यवस्था करनी पड़ेगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय में एंटरप्राइजिज रिसोर्स प्रोसैसिंग (ई.आर.पी.) यूनिट स्थापित होने से विश्वविद्यालय की सैमेस्टर परीक्षा प्रणाली मजबूत होगी और इस भी परीक्षा परिणाम समय पर घोषित हो सकेंगे। अब देखना यह है कि यह व्यवस्था कब से लागू होती है और इसके कैसे परिणाम सामने आते हैं। परिणाम सकारात्मक रहे तो अगले सत्र से परीक्षा परिणाम समय पर घोषित हो सकेंगे।

अभी समय पर घोषित नहीं हो पा रहे परीक्षा परिणाम
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अभी समय पर परीक्षा परिणाम घोषित नहीं कर पा रहा है। स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के परीक्षा परिणाम घोषित होने में अभी भी काफी समय लग रहा है। इस वजह से विद्यार्थियों को अपनी परीक्षाओं के परिणाम का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व में 45 दिनों में परिणाम घोषित किए जाने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। अब विश्वविद्यालय की नई पहल से परिणाम समयबद्ध घोषित होने की उम्मीद जगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News