गुजरात बोर्ड : 10वीं, 12वीं की परीक्षा स्थगित, पहली से नौवीं व 11वीं के छात्र बिना परीक्षा होंगे प्रमोट

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 06:18 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- गुजरात सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 10 से 25 मई के बीच आयोजित होने वाली थी। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, राज्य सरकार एक से 9वीं और 11 वीं के स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला लिया है। 

गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- COVID-19 महामारी के मद्देनजर गुजरात सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है, जो 10 से 25 मई के बीच होने वाली थी। इसके साथ ही कक्षा 1 से 9 और 11वीं के छात्रों को प्रमोट करने का भी फैसला किया गया है। इसके लिए नई तारीखें 15 मई को कोरोना वायरस स्थिति की समीक्षा करने के बाद घोषणा की जाएगी।

इस बार 10.50 लाख स्टूडेंट्स दसवीं में और 12वीं 5.30 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठेंगे। आपको बता दें कि बोर्ड की परीक्षाएं अधिकतर मार्च के महीने में आयोजित होती थीं, लेकिन इस बार कोविंड-19 महामारी के कारण परीक्षाओं में देरी हो गई है। गौरतलब है कि इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने कोरोना महामारी को देखते हुए कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News