CBSE के बाद गुजरात बोर्ड भी कम करेगा 9वीं से 12वीं तक का सिलेबस

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 09:32 AM (IST)

नई दिल्ली- कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण देशभर में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए है। एेसे में पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 9 से 12 तक 30 प्रतिशत सिलेबस घटाने की घोषणा की।

इसके बाद अब गुजरात सरकार ने भी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को निर्देश दिया किया है कि वह भी कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में कटौती करें जैसा कि CBSE बोर्ड ने किया है।

PunjabKesari

गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने बताया है कि बोर्ड को इन कक्षाओं के सिलेबस को कम करने के लिए काम करने के निर्देश दिए गए हैं। विषय विशेषज्ञों से सुझाव मांगे जाएंगे, जिसके बाद तय किया जाएगा सिलेबस में क्या रहेगा और क्या नहीं। वहीं इसी के साथ राज्य सरकार के साथ संशोधित पाठ्यक्रम पर विचार-विमर्श करने का निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे देश में छात्रों के सिलेबस को लेकर चर्चा हो रही थी, जिसे लेकर अभ‍िभावकों ने भी सोशल मीडिया के जरिये सिलेबस को घटाने की मांग की थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News