छुट्टियों में इन शॉर्ट टर्म कोर्सेज के जरिए करियर को दें नई रफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्ली :  सभी स्कूलों और कॉलेजों में गर्मी की छुट्टियां शुरु होने वाली है। वहीं स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम से फ्री हो चुके है और कॉलेज का सेशन शुरु होने मे भी अभी वक्त है। एेसे में विद्यार्थियों के पास काफी खाली समय है । वह अपने इस खाली समय का सही उपयोग से करियर को नई रफ्तार दे सकते है। क्योंकि आज के कंपीटिशन के दौर में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बाकी स्किलस भी काफी मायने रखती है। एेसे में खुद को बेहतर साबित करने के लिए कई शार्ट टर्म कोर्सेज काफी मदद करते है। आइए जानते है कुछ एेसे शॉर्ट टर्म या सर्टिफिकेट कोर्सेस के बारे में जिन्हें आप गर्मी की छुट्टियों में करके अपने करियर को नई  रफ्तार दे सकते है। 

डिजिटल फोटोग्राफी
डिजिटल फोटोग्राफी में कलर थ्योरी, डिजिटल इमेजिंग, डिजिटल फिल्म डिजिटल फिल्म एडिटिंग, फोटोग्राफिक डिजाइन, स्टूडियो फोटोग्राफ़ी, फोटोग्राफिक पोस्ट-प्रोडक्शन आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को 12वीं पास के बाद कर सकते हैं। ये एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। डिजिटल फोटोग्राफी कोर्स के बाद स्टूडियो,प्रेस और प्रकाशन गृह, भोजन स्टाइलिस्टों के साथ, विज्ञापन एजेंसियां आदि में करियर शुरू कर सकते हैं। यहां आप महीने के 15 से 20 हजार रुपये कमा सकते हैं।

बेसिक कंप्यूटर कोर्स
इस कोर्स में मॉनिटर, कीबोर्ड, सीपीयू, माउस, प्रिंटर, स्पीकर, सीडी/डीवीडी, पेन ड्राइव, डाटा केबल, मॉडेम, हार्ड डिस्क, रैम, मदर बोर्ड, प्रोसेसर,संचालन जैसे आरंभ, शट डाउन, पुनः आरंभ, और लॉग ऑफ, डेस्कटॉप, ड्राइव, प्रारंभ मेनू आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। इसको आप 12वीं पास के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद कंप्यूटर से संबंधित सेक्टरों में जॉब करके 15 से 20 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते हैं।

मोबाइल रिपेयरिंग
इस कोर्स में बैटरी कन्नेकटर,कैमरा, हेडफोन कन्नेक्टर,नेटवर्क आइ सी, एन्टिना स्विच, पॉवेर कैपेसिटर, फ्युज, ट्रांजिस्टर, इनकमिंग कॉल्स फ्रिक्सेंसी फिल्टर, साउण्ड आईसी, स्पीकर और रिंगर, कीपेड लाइट, माइक, फ्लैश आईसी आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा। इसको आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं। यहां आप मोबाइल रिपेयरिंग जुड़े सेक्टरों में जॉब करके 15 से 20 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते हैं।

टैली
इसमें आपको वित्तीय रिकॉर्ड को बनाए रखना, वित्तीय संचालन का आंकलन, वित्तीय गतिविधियों की सटीकता सुनिश्चित करना, समय पर टैक्स रिटर्न तैयार करना, वित्तीय रिपोर्टों की व्याख्या करना, कर कंसल्टेंट्स आदि के बारे में पढ़या जाता है। इस कोर्स को आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं। इसके बाद आप कंपनी, मॉल, शोरूम, व्यवसायों की फर्मों स्कूलों और कॉलेजों, संस्थानों, एजेंसियां में जॉब करके 15 से 20 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते हैं।

वेब डिजाइन
वेब डिजाइन कोर्स में आपको सॉफ्टवेयर पर काम करना, डिजाइनिंग अवधारणा, बेव ग्राफिक्स और एनीमेशन, वेब पोर्टफोलियो, इंटरेक्टिव वेब पेज वीबर का विकास करना, वेब ग्राफिस और एनीमेशन, एडोब इलस्ट्रेटर CS4, कोरल ड्रा एक्स4, एचटीएमएल, ई-प्रोजेक्ट गाइड आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को आप बारहवीं पास के बाद कर सकते हैं। इसके बाद आप कंप्यूटर और डिजाइनिंग के सेक्टर में जॉब करके 15 से 20 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News