नकल के लिए बदनाम 10 परीक्षा केन्द्र निरस्त

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 04:07 PM (IST)

भिंड: मध्यप्रदेश के ङ्क्षभड जिले में नकल के लिए कुख्यात 10 केंद्रों को इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी वीएस सिकरवार के अनुसार नकल रहित परीक्षाएं कराने के लिए कलेक्टर के निर्देशन में तैयारियां की जा रही हैं। 

 

कलेक्टर छोटे सिंह पिछले माह शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में यह स्पष्ट कर चुके हैं कि जिले में परीक्षाएं नकल रहित कराई जाएंगी।  जिले के सनावई, एंडोरी, अहरौली के अलावा फ्री गंज स्कूल, काटनजीन क्रमांक 2, गोरमी कन्या हायर सेकंडरी स्कूल, फूफ हायर सेकंडरी स्कूल, अमायन छात्रावास, दीनदयाल डंगरोलिया डीएड कॉलेज, गायत्री डीएड कॉलेज सहित कुल दस परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। सिंह ने आज यहां बताया कि नकल के लिए बदनाम केंद्रों को खत्म किया गया है। इस बार परीक्षा केंद्र कम रखे गए हैं ताकि उन पर ठीक तरीके से निगरानी हो सके। बोर्ड परीक्षा में किसी भी हालत में नकल नहीं चलने दी जाएगी। इसी दिशा में वे सभी प्रयास किए जा रहे हैं जो जरूरी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News