बोर्ड परीक्षा देते फर्जी परीक्षार्थी व एक नकलची को दबोचा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 10:39 AM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना में मंगलवार को दूसरे छात्र के स्थान पर बोर्ड परीक्षा दे रहे एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। इसके अलावा नकल करने वाले एक छात्र को भी पकड़ा गया है।  

 

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पडरौना के गोस्वामी तुलसीदास इंटरमीडियेट कॉलेज के कमरा नंबर आठ में हाईस्कूल हिंदी के प्रश्नपत्र की परीक्षा देते वक्त कक्ष निरीक्षक और आंतरिक सचल दल ने फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा। 

 

कोतवाली पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  उन्होंने बताया कि फर्जी परीक्षार्थी की फोटो प्रवेश पत्र पर लगी थी और उसे प्रमाणित भी किया गया था। उसने आधार कार्ड और फर्जी प्रवेश पत्र बनवाया था और सबसे बाद में परीक्षा केंद्र पहुंचा था।   वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र ने बताया कि पडरौना के ही उदित नारायण इंटरमीडियेट कॉलेज में नकल करते हुये एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को रिपोर्ट भेज दी गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News