MHAD ज्ञान कोर्स का हुआ समापन, अर्थशास्त्री और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने लिया हिस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ अकादमिक नेटवर्क (ज्ञान-जीआईएएन) के अंतर्गत अल्पकालिक कोर्स शुरु किया गया। जोकि 22 अक्तूबर से लेकर 27 अक्तूबर तक चलाया गया । इस दौरान छात्रों को एसमेट्रिक इंफॉर्मेशन एंड फाइनेंशियल कॉन्ट्रेक्ट्स (एआइएफसी) विषय के बारे में पढ़ाया गया।

 

छह दिन चलने वाले इस कोर्स में देश भर से लेकर विदेश भी कई अर्थशास्त्री और बैंकिंग एवं फाइनेंस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि ज्ञान कार्यक्रम के तहत जामिया में यह 30वां कोर्स अर्थशास्त्र विभाग की ओर आयोजित किया गया। इस सेशन में खरीदार और विके्रता के बीच होने वाले कॉन्ट्रैक्ट की बीच कुछ महत्व बाते छात्रों को बताई गई। क्योंकि कई बार अल्प ज्ञान की वजह से लोग फायदा उठा लेते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News