सुपर-100 कार्यक्रम के लिये परीक्षा दस जून को

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 03:30 PM (IST)

चंडीगढ़ :  हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग  सुपर-100' कार्यक्रम के लिए 10 जून को लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा जिसमें चयनित विद्यार्थियों को राज्य सरकार नीट, आई.आई.टी एवं जे.ई.ई के लिए निशुल्क कोचिंग तथा इनके रहने-खाने का बंदोबस्त भी करेगी।  सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि सुपर-100 कार्यक्रम के लिए 23 मई से पंजीकरण कार्य शुरू हो चुका है जो कि 31  मई तक चलेगा।

स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने जिलों में जिला विज्ञान विशेषज्ञ तथा जिला गणित विशेषज्ञ को सुपर-100' कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रवक्ता के अनुसार सुपर-100 परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के दसवीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक होना अनिवार्य है और ऐसे विद्यार्थी स्कूल मुखियाओं से सम्पर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News