ESIC SSO: जारी हुआ सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर परीक्षा का एडमिट कार्ड

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर (SSO) भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड (ESIC SSO Admit Card) जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड (ESIC Admit Card) ईएसआईसी की वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं। SSO के 539 पदों पर भर्ती परीक्षा होनी है।

भर्ती परीक्षा (ESIC SSO Exam 2018) 3 नवंबर को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को चयन प्रीलिम्स, मेन्स, कम्प्यूटर स्किल टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। प्री परीक्षा में 100 सवाल होंगे। परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्री परीक्षा क्वालीफाइंग होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

इस तरह करें डाऊनलोड
 
स्टेप 1: उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ईएसआईसी की वेबसाइट esic.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Recruitments के टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना Registration no. और Password डालकर लॉग इन करें।
स्टेप 5: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News