DU Admission NCWEB : जारी हुई आठवीं स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट, देखें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 03:03 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड ने स्नातक पाठ्यकमों में दाखिला के लिए आठवीं कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। आवेदन करने वाली छात्राएं जिनका पहली लिस्ट में नाम नहीं आया था, वह सूचि में अपना नाम देख सकते हैं। डीयू के नॉन-कॉलेजिएट वूमंस एजुकेशन बोर्ड यानी DU NCWEB की 8वीं कट-ऑफ लिस्ट du.ac.in पर देख सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार 8वीं कट-ऑफ के तहत प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शनिवार, 26 दिसंबर से 27 दिसंबर तक कर सकते हैं। डीयू के एनसीवेब में दिल्ली की छात्राओं के लिए सीटें आरक्षित हैं। डीयू के 26 कॉलेजों में एनसीवेब केंद्र संचालित करता है। 8 वीं कटऑफ में भी सामान्य से ज्यादा आरक्षित वर्गों के लिए दाखिले के मौके हैं। 

बीकॉम में सामान्य श्रेणी की छात्राओं के एडमिशन के लिए लक्ष्मीबाई कॉलेज और महाराजा अग्रसेन कॉलेज ने सबसे ज्यादा 66 फीसदी की कट ऑफ जारी की हैै। कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडी में ओबीसी, एससी, एसटी, ईडबल्यूएस, व पीडब्लयूडी के दाखिले 40 फीसदी कट ऑफ होंगे। मिरांडा हाउस में ओबीसी श्रेणी का दाखिला 70 फीसदी पर होगा।

यहां क्लिक कर चेक करे कट-ऑफ
8वीं कटऑफ- B.A. (Prog.), NCWEB
8वीं कटऑफ- B.Com, NCWEB


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News