गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन से खुलेंगे कक्षा 9 से 11 तक के स्कूल, जानिए क्या होंगे नियम

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 11:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को नौवीं से 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए 26 जुलाई से स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी। हालांकि, 50 प्रतिशत छात्रों की ही उपस्थिति रखने का निर्देश दिया गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान यह फैसला किया। हालांकि, राज्य सरकार ने स्पष्ट किया कि इन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था भी जारी रहेगी। 

PunjabKesari

जाने क्या है नियम
 विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे कोरोना वायरस महामारी से संबंधित सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करें, जैसे कि मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना इत्यादि। गुजरात सरकार ने कहा कि फिजिकल क्लासेस यानी स्कूल आने के इच्छुक छात्रों को अपने माता-पिता की सहमति वाला फॉर्म जमा करना होगा पिछले हफ्ते, राज्य सरकार ने कोरोना वायरस मामलों में काफी कमी आने के मद्देनजर 12वीं कक्षा के स्कूलों, कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को गुजरात में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए और किसी मरीज की मौत नहीं हुईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News