भारतीय छात्रों की नजर में पढ़ाई के लिए ये देश है बेस्‍ट, क्या आप भी जाना चाहेंगे

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शहीद भगत सिंह कॉलेज के इंटरनेशनल कॉर्डिनेशन एवं डिवैलपमेंट प्रोग्राम (आइसीडीपी) की तरफ से हाल ही में एक सर्वे किया गया। इसमें डीयू, आइआइटी और आइआइएम के 350 छात्रों ने हिस्सा लिया। इसमें 60 फीसदी छात्र व 39 फीसद छात्राओं ने हिस्सा लिया। वहीं, एक फीसद छात्रों ने कोई जवाब नहीं दिया।

PunjabKesari

उच्‍च शिक्षा के लिए अमेरिका सबसे पसंदीदा राष्‍ट्र
यह सर्वे-विदेशी भाषा और छात्र विनिमय कार्यक्रमों के महत्व का उपयोग करने के मामले में किया गया था। सर्वे में 51 फीसद छात्रों ने अमेरिका को उच्च शिक्षा के लिए सबसे पसंदीदा राष्ट्र बताया है।

अमेरिका के बाद कनाडा बना दूसरी पसंद
इस सर्वेक्षण में 39 फीसदी छात्रों ने यूरोप और 18 फीसद छात्रों ने कनाडा को उच्च शिक्षा के लिए पसंदीदा राष्ट्र माना। इस पूरे सर्वे को कॉलेज में आयोजित आइसीडीपी समिट में दिखाया गया। विदेशों में पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्रों ने सर्वेक्षण में बताया है कि उच्च शिक्षा के लिए बाहर पढ़ाई में जाने के लिए सबसे ज्यादा चुनौती पैसों की होती है।

PunjabKesari

वित्तीय चुनौती को 43 फीसदी छात्रों ने माना है। इसके अलावा नए माहौल में ढलने के लिए जो चिंताएं होती हैं, उसके लिए 18 फीसद छात्रों ने अपना मत दिया। रहने के लिए घर खोजने को 17 फीसद छात्रों ने चुनौती माना। विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए जाने वाले छात्रों का कहना है कि उन्होंने कॉमर्स की होती है तो वह प्रबंधन और वित्त जैसे विषयों को चुनते हैं।

सोशल साइंस के छात्र सबसे ज्यादा अर्थशास्त्र विषय को तरजीह देते हैं। गुरुवार को आयोजित समिट में घाना देश के राजदूत सिबेस्चिन बेलेवीन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। युवा मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव असित सिंह भी उपस्थित थे। समिट में शिक्षक, प्राचार्य व छात्र भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News