लंबी छुट्टी लेकर विदेश घूमने के शौकीन टीचरों पर कसा जाएगा शिकंजा

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 02:40 PM (IST)

जालंधरः पंजाबियों पर विदेश जाने का भूत इस कदर सवार है कि वह इसके लिए सरकारी नौकरी की परवाह भी नहीं करते। यहां की सरकारी नौकरी छोड़कर वहां मजदूरी करने में इन्हें ज्यादा मजा आता है। इसका ज्यादा बुखार टीचरों पर चढ़ा हुआ है। शिक्षा विभाग ऐसे कई टीचरों को बर्खास्त कर चुका है जो घूमने के नाम पर विदेश गए पर वापस पंजाब नहीं आए। शिक्षा विभाग जब भी डीईओ से लंबी छुट्‌टी पर गए टीचरों की सूची मांगता है तो हर बार ऐसे टीचरों के नाम सामने आते हैं। 

PunjabKesari

इस बार फिर डायरेक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन  ने जिला शिक्षा अधिकारियों से फिर छुटि्टयों पूरी होने के बावजूद ड्यूटी पर न लौटने वाले टीचरों की सूची मांगी है।  विभाग को शक है कि अभी कुछ टीचर बिना बताए लंबी छुट्टी पर हैं।  दरअसल बिना बताए टीचरों के छुट्‌टी पर जाने से उनकी पोस्ट खाली नहीं मानी जाती, जिसकी वजह से विभाग वहां किसी और टीचर की नियक्ति नहीं कर सकता। इस कारण स्टूडेंटस की पढ़ाई का नुकसान होता है। अब विभाग ने इस संबंध में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।


 इन टीचरों को जनवरी में किया बर्खास्त

 
1.हरजीत सिंह अंग्रेजी मास्टर सहस कोठे नत्था सिंह जिला बठिंडा

2.हरविंदर सिंह साईंस मास्टर समिस खेड़ी जट्टां जिला पटियाला

3.हरदीप सिंह पंजाबी मास्टर सससस ककराला जिला पटियाला 

4.भरत कुमार एसएस मास्टर समिस कछवां जिला पटियाला

5 दीदार सिंह साईंस मास्टर सससस मुदकी जिला फिरोजपुर

6.हरीश कुमार साईंस मास्टर सहस हरदों फराला जालंधर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News