मोबाइल स्कूल से मिलेगी शिक्षा

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली के कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले लोगों के बच्चों को शिक्षा देने के लिए दक्षिणी नगर निगम एक नई पहल शुरू करने जा रहा है। स्थायी समिति की बैठक में बजट पर चर्चा के दौरान शिक्षा समिति की अध्यक्षा डॉ. नंदनी शर्मा ने मोबाइल स्कूल खोलने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि मोबाइल स्कूल के खुलने से कंस्ट्रक्शन साइट पर रहने वालों बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में केवल 4 स्कूलों में ही मोबाइल स्कूल की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके सफल होने के बाद इसकी संख्या और भी बढ़ाई जाएंगी। 

PunjabKesari

बुधवार को बजट पर चर्चा के दौरान शिक्षा समिति अध्यक्ष डॉ. नंदनी शर्मा ने कहा कि दिल्ली में सैकड़ों जगहों पर कंस्ट्रक्शन साइट चल रही हैं। इन सभी जगहों पर काम करने वाले मजदूरों की नौकरी स्थायी न होने के कारण वे अपने बच्चों को किसी स्कूल में दाखिला भी नहीं करा पाते। ऐसे लोगों के लिए निगम चार 0जगहों पर मोबाइल स्कूल खोलने का प्लान बनाया है। मोबाइल स्कूल कंस्ट्रक्शन साइट पर रहने वाले बच्चों के पास जाकर शिक्षा देगी। सबका कंस्ट्रक्शन साइट के हिसाब से शेड्यूल तय किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News