लोयोला कॉलेज में पढ़ने वाली 19 वर्षीय अनुकृति बनी मिस इंडिया,सपना था एथलीट बनना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 04:58 PM (IST)

चेन्नईः फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब जीतने वालीं चेन्नई के लोयोला कॉलेज में पढ़ने वाली 19 साल की अनुकृति वास खुद को एक सामान्य लड़की बताती हैं जिसे घूमना और डांस करना पसंद है। अनुकृति अपने एक वीडियो में कहती हैं, 'मैं तमिलनाडु के शहर त्रिची में पली-बढ़ी हूं जहां पर लड़कियों की जिंदगी बंधी हुई होती है। आप छह बजे के बाद घर से बाहर नहीं जा सकते। मैं इस माहौल के पूरी तरह खिलाफ हूं। मैं ये स्टीरियोटाइप तोड़ना चाहती थी, इसीलिए, मैंने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का फैसला किया। अब मैं जब यहां पहुंच चुकी हूं तो मैं कहना चाहती हूं कि आप लोग भी उस क़ैद को तोड़कर बाहर निकल आएं और वहां पहुंचें जहां पर आप पहुंचना चाहते हैं।'

PunjabKesari
अनुकृति इस समय लोयोला कॉलेज से बीए सेकेंड ईयर में हैं और फ्रेंच साहित्य की पढ़ाई कर रही हैं। खुद को एथलीट बताते हुए अनुकृति कहती हैं, 'मुझे कभी भी दुनिया घूमने और उसे देखने का मौका नहीं मिला। लेकिन अगर मुझे ऐसा मौका मिला तो आप निश्चित रूप से मुझे घर में नहीं देखेंगे क्योंकि मैं एडवेंचर और घूमना इतना पसंद करती हूं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News