DU ने जारी की पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट, एडमिशन लेने का आज आखिरी दिन

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 05:46 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू पीजी एडमिशन 2020 के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। डीयू के पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट du.ac.in पर दूसरी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय ने इससे पहले 18 नवंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की थी। इसके बाद 54 पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई। उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके मेरिट लिस्ट की जांच कर सकते हैं। 

ऐसे चेक करें दूसरी मेरिट लिस्ट

  • दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट du.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध एडमिशन टैब पर क्लिक करें।
  • एडमिशन टैब के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों के लिए दिए गए पीजी प्रवेश दूसरी सूची के लिंक पर क्लिक करें।
  • विषय पर क्लिक करें और लिस्ट चेक करें।
  • जरूरत के लिए आप पेज डाउनलोड कर सकते हैं।


डीयू पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट 2020 के आधार पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन और दस्तावेज प्रक्रिया 26 नवंबर से 28 नवंबर, 2020 तक उपलब्ध होगी। प्रवेश शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2020 है। बता दें कि 1 दिसंबर से कक्षाएं शूरू होंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Related News