DU ने ओपन बुक एग्जाम की नई तारीखों का किया ऐलान, जानिए पूरी डिटेल

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 10:21 AM (IST)

नई दिल्ली- दिल्ली यूनिवर्सिटी यानी डीयू की ओर से फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के लिए ओपन बुक एग्जाम की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण 1 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। हालांकि अब सभी अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए ओपन बुक एग्जाम का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

PunjabKesari

दस जुलाई से शुरू होंगे अब एग्जाम
नए शेड्यूल के ​तहत डीयू के ओपन बुक एग्जाम 10 जुलाई से आयोजित किए जाएंगे इसे लेकर डीयू (DU) की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी कर दिया गया है। 

ये है नोटिस
नोटिस में कहा गया है, सभी अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के फाइनल ईयर, फाइनल सेमेस्टर और फाइनल टर्म के स्टूडेंट्स के लिए ओपन बुक एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अगर डेटशीट को लेकर किसी तरह की समस्या आती है तो स्टूडेंट्स डीन, एग्जामिनेश से संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News