DU Admissions 2019: अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हुआ जारी, जानें नए नियम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का दौर चल रहा है। बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए संशोधित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जारी कर दिया है। इस क्राइटेरिया में दाखिले लेने के लिए हर कोर्स में कम से कम 40 फीसदी होने अनिवार्य है। डीयू ने ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है, अब 22 जून तक स्‍टूडेंट्स एडमशिन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने इसके अप्लाई किया है वह डीयू एडमिशन के लिए इन्फर्मेशन बुलेटिन वेबसाइट में अपलोड कर देगा, जिसे स्टूडेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं।

PunjabKesari

दाखिले के लिए होने चाहिए इतने नंबर
आर्ट्स स्‍ट्रीम में 45
कॉमर्स में 40
साइंस में 50 फीसदी
इंग्‍लिश से बीए ऑनर्स करने के लिए 45 प्रतिशत अंक

उच्च न्यायालय ने याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा था कि न्यायमूर्ति अनु मल्होत्रा और न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की पीठ ने कहा, ‘‘इसमें कोई विवाद नहीं है कि आपको समय के साथ तालमेल बिठाना है। शिक्षा मानकों की बेहतरी करने से कोई नहीं रोकता, कोई नहीं कह रहा कि आपका फैसला (संशोधन) सही नहीं है लेकिन इसका समय शायद ठीक नहीं है।’’ गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में ऐडमिशन के लिए नया एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बनाया था, जिसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए यह फैसला रद दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News