DU Admission 2020:  डीयू में एक अप्रैल से शुरु आवेदन प्रक्रिया, पढे़ पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो सकती है। हाल में हुई एडमिशन ब्रांच सहित दाखिला को लेकर हुई बैठकों में इन तिथियों पर सहमति बनी है। बता दें कि दो जून से सभी कोर्स के लिए एंट्रेस एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।

PunjabKesari

एनटीए को एंट्रेस एग्जाम की जिम्मेदारी
दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस बार भी स्नातक, परास्नातक, एमफिल और पीएचडी के प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी डीयू ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपी है। डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एडमिशन ब्रांच का गठन डीयू में दाखिला प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए किया गया है।

इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया और दाखिला में किसी तरह की समस्या आने की संभावना कम है, क्योंकि समिति ने पहले ही डीयू के शिक्षक, छात्र व अभिभावकों से दाखिला को लेकर सुझाव मांगे थे। उन सुझावों को ध्यान में रखते हुए ही तैयारी की जा रही है।  गौरतलब है कि पिछले साल की तरह इस बार भी लगभग 137 विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी, जिसमें 11 कोर्स स्नातक के होंगे बाकी परास्नातक के साथ ही एमफिल और पीएचडी के भी कोर्स होंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News