DU Admission 2019: डीयू में दूसरे दिन दाखिलों में हुई बढ़ोतरी

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2019 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2019-20 में स्नातक पाठ्यक्रमों के दाखिले शुरू होने के दूसरे दिन दाखिला प्रक्रिया रफ्तार पकड़ती दिखाई दी। शनिवार को 9196 छात्रों ने अपना दाखिला कराया। पहले दिन केवल 2011 दाखिले ही हुए थे। दूसरे दिन भी नॉर्थ कैम्पस के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हिन्दू कॉलेज, मिरांडा हाउस, हंसराज कॉलेज, दौलत राम, रामजस, श्री गुरुतेग बाहदुर खालसा कॉलेज आदि कॉलेजों में आउटर के कॉलेजों के मुकाबले दाखिला लेने वालों की संख्या बहुत अधिक रही। नॉर्थ कैम्पस के कुछ कॉलेजों में कुछ पाठ्यक्रमों की सीटें पहली लिस्ट में ही भर जाने की संभावना है।  

हिन्दू ने बीए ऑनर्स राजनीतिक शास्त्र में निकाली थी 99 प्रतिशत की कटऑफ, बची केवल तीन सीटें
हिन्दू कॉलेज द्वारा बीए ऑनर्स राजनीतिक शास्त्र की 99 प्रतिशत पर जारी कटऑफ के बावजूद कॉलेज में इस विषय की सीटें पहली लिस्ट में ही भरती दिखाई दे रही हैं। कॉलेज में बीए ऑनर्स राजनीतिक शास्त्र की 43 सीटें है,जिनमें से 31 पर कल ही दाखिला हो गया था। शनिवार को 9 दाखिले और हुए। इस तरह दूसरे दिन 40 सीटो पर दाखिला हो गया है और अब केवल 3 सीटें बची है,जो सोमवार को भरने की संभावना है। फिजिक्स में 70 और फिलॉसफी में 63 हो चुके हैं। कुल दाखिले की बात करें तो यहां 820-750 दाखिले हो चुके हैं।

एसआरसीसी में बीकॉम ऑनर्स में 266 दाखिले 
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स कॉलेज (एसआरसीसी) में बीकॉम ऑनर्स और बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र की कुल 687 सीटें हैं, जिनमें से शनिवार को 396 सीटों पर दाखिला हो गया। कॉलेज ने बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र की 98.75 प्रतिशत और बीकॉम ऑनर्स की 98.50 प्रतिशत पर जारी की थी। वहीं खालसा कॉलेज में कॉमर्स और पॉलिटिकल साइंस के लिए छात्रों ने काफी संख्या में दाखिले लिए हैं। शनिवार को यहां लगभग 250 छात्रों ने अपना एडमिशन पक्का किया है। वहीं नॉर्थ कैंपस स्थित रामजस कॉलेज में 1750 से 450 से अधिक और हंसराज कॉलेज में 1250-400 से अधिक दाखिले हो चुके हैं। अब छात्रों के पास पहले कटऑफ के आधार पर सोमवार का दिन ही दाखिला लेने की लिए शेष बचा है क्योंकि रविवार को छुट्टी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News