DU Admission 2019: इस दिन से शुरू होगी डीयू में दाखिले प्रक्रिया, ये जरूरी डाक्यूमेंट्स

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक व पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। बता दें कि हर साल लाखों स्टूडेंट यहां दाखिले के लिए अप्लाई करते है। इस बार यूनिवर्सिटी 1 जून से दाखिले शुरू करेगी। इसके बाद डीयू की वेबसाइट पर प्रोस्पेक्टस भी जारी कर दिया जाएगा। डीयू में दाखिले लेने के लिए लिखि‍त परीक्षा होती है। डीयू में दाखिले लेने के लिए स्टूडेंट्स 12वीं के अंकों के आधार पर तय कर सकते हैं कि आपको किस कॉलेज में दाखिला मिल सकता है।

डीयू के डीन स्टूडेंटस वेलफेयर डॉ राजीव गुप्ता ने मीडिया को बताया कि एडमिशन फॉर्म जून की शुरुआत में आ जाएंगे। एंट्रेंस एग्जाम के लिए अभी तक कोई भी तारीख निर्धारित नहीं की गई है। डीयू के सूत्रों का कहना है कि ऐसी संभावना है कि इस बार डीयू का एंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कराएगी। गुप्ता ने कहा कि आगामी सप्ताह में दाखिला प्रक्रिया पर अंतिम फैसला हो सकता है। अगर डीयू में दाखिला लेना है तो अभी से तैयारी करनी शुरू कर दें।  

PunjabKesari

ये करें तैयारी
दाखिले लेने के लिए स्टूडेंट्स अपने सभी डॉक्यूमेंट सॉफ्ट कॉपी में तैयार रखें।
फॉर्म भरने के लिए अपने टॉप थ्री सब्जेक्ट चुन लें।
अगर किसी तरह का आरक्षण लेना है तो लेटेस्ट सर्टिफिकेट तैयार रखें।
डीयू के विभिन्न कोर्स और कॉलेज का पता लगा लें।
अपने विषय के आधार पर कौन का कॉलेज चुनना है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News