DU Admission 2019: डीयू में पहले ही दिन हुए खूब दाखिले, चेक करें पहली कटऑफ लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 10:38 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जारी पहली कटऑफ लिस्ट 99 प्रतिशत तक हाई गई। जिस तरह से पहली कटऑफ से दाखिले के पहले दिन दाखिला लेने वालों की संख्या भी ऊंची रही और सभी कॉलेजों में मिलाकर 2011 दाखिले हुए। हिन्दू कॉलेज द्वारा बीए ऑनर्स राजनीतिक शास्त्र की 99 प्रतिशत पर जारी कटऑफ के बावजूद पहले ही दिन कॉलेज में पाठ्यक्रम की 43 सीटों में से 31 सीटें भर गईं। वहीं बीएससी ऑनर्स भौतिक विज्ञान की में पहले दिन दाखिले बाद केवल दस सीटें शेष बची है, कुल 63 सीटों में से 53 पहले ही दिन दाखिले से भर गई। सामान्य श्रेणी के फिजिक्स में 100 अंक आने वाले छात्रों के भौतिक विज्ञान ऑनर्स में दाखिले हुए।  कॉलेज में कुल 820 सीटों में से 310 पर शुक्रवार को दाखिले हो गए। पहली कटऑफ में ही कॉलेज की सभी सीटें भरने की संभावना है। 

देशबंधु कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां पहले दिन 100 से ज्यादा दाखिले हुए है। इसमें सबसे ज्यादा बीए ऑनर्स पॉलीटिकल साइंस में 30,बीए ऑनर्स हिन्दी में 10 और बीए ऑनर्स इतिहास में 5 दाखिले हुए है, बाकि 80 से ज्यादा दाखिले विज्ञान वर्ग में हुए है। वहीं मिरांडा हाउस कॉलेज में बीएससी ऑनर्स भौतिक विज्ञान ऑनर्स और बीए ऑनर्स हिंदी में सबसे ज्यादा छात्रों ने दाखिले लिए हैं। एसआरसीसी में पहले दिन भर गई 275 सीटें : श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स कॉलेज (एसआरसीसी) में बीकॉम ऑनर्स और बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र की कुल 687 सीटों में से पहले दिन ही 275 सीटों पर दाखिले हो गए। 

रामानुजन कॉलेज ने सिने प्राइम वल्र्ड के बीच समझौता
आज देश के अधिकांश छात्र इन क्षेत्रों में जाकर अपना भविष्य बनाना चाहता हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए  दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध रामानुजन कॉलेज विद्यार्थियों के लिए मास मीडिया और फिल्म स्टडीज में एक वर्षिय डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के लिए प्रयासरत है। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों को किस प्रकार रोजगार मिले और इस विषय को वे सैद्धांतिक तथ्यों के साथ उसके व्यावहारिक पहलू को कैसे जानें? इसी बात का ध्यान रखते हुए कालेज ने  मुंबई की प्रसिद्द फिल्म निर्माण की कंपनी सिने प्राइम वल्र्ड से एक एमओयू (समझौता) साइन किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News