DU: इस दिन होगा एमफिल-पीएचडी का इंटरव्यू

Saturday, Sep 22, 2018 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्ली: सोमवार से दिल्ली यूनिवर्सिटी में एमफिल और पीएचडी के इंटरव्यू शुरू होने जा रहे हैं। यूनिवर्सिटी के 20 से ज्यादा डिपार्टमेंट ने इसके लिए शैड्यूल जारी कर दिया गया है। बता दें कि एमफिल और पीएचडी दोनों के लिए इंटरव्यू अलग-अलग दिन होंगे।   

इसके अलावा अक्टूबर के पहले हफ्ते भी कई इंटरव्यू हैं। डिपार्टमेंट ऑफ मॉडर्न इंडियन लैंग्वेजेज में 25 को एमफिल और 27 सितंबर को पीएचडी को इंटरव्यू होगा। 
गौरतलब  है कि यूजीसी के गजेट 2016 के लागू करने के बाद इंटरव्यू क्वॉलिफाई करने के लिए 50% मार्क्स जरूरी हो गए थे। लेकिन इस बार कई स्टूडेंट्स क्वॉलिफाई नहीं कर पाए हैं। कुछ डिपार्टमेंट में तो एक भी रिजर्व्ड कैटिगरी के स्टूडेंट्स ने क्वॉलिफाई नहीं किया। 

इसके बाद रिजर्वेशन पॉलिसी की बात करते हुए स्टूडेंट्स ने डीयू और यूजीसी के बाहर काफी प्रदर्शन किए, अब यूजीसी ने रिजर्व्ड कैटिगरी के लिए 5% छूट का एलान किया। इस छूट के साथ अब डीयू में स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार हो चुकी है। ज्यादातर डिपार्टमेंट में इंटरव्यू 24 से 28 सितंबर के बीच होंगे। 

pooja

Advertising

Related News

Festival Holiday : पहले 6 दिन फिर 8 दिन स्कूल रहेंगे बंद...शिक्षा विभाग ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

CBSE ने किया बड़ा बदलाव, अब हुई कोई भी गलती तो नहीं होगी ठीक, Students दें ध्यान...

School Holiday: स्कूली बच्चों की मौज, लगातार 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल

Delhi Metro Jobs: दिल्ली मेट्रो में निकली भर्तियां, बिना परीक्षा के होगा चयन... 59 हजार तक मिलेगी सैलरी

SAIL में नौकरी पाने के सुनहरा मौका, नहीं देनी होगी परीक्षा... 2,50,000 रुपए मिलेगी मंथनी सैलरी