क्या अाप जानते हैं English के एेसे word, जिने छोड़ना हीं ठीक होगा

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्ली : अकसर हम लिखने के क्रम में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते रहते हैं जिनकी कोई खास आवश्यकता नहीं होती। जिनके बगैर भी हम अपनी बातों को बेहतर ढंग से कह सकते हैं. इन शब्दों को हिन्दी में अनावश्यक, फालतू और व्यर्थ कहा जाता है। अाज हम इसी क्रम में आपको अंग्रेजी के 13 ऐसे अनावश्यक शब्दों से रूबरू करा रहे हैं इन शब्दों से दूरी बरत कर आप अपनी अंग्रेजी को चुस्त और दुरुस्त कर सकते हैं।यहां ब्रैकेट के भीतर के शब्द अनावश्यक हैं।

add (up)- Up यहां अनावश्यक शब्द जाहिर है कि यहां उसके जुड़े होने का कोई खास मतलब नहीं है।

(advance) planning/warning/reservations- यहां जिक्र किए गए एक्शन किसी इवेंट से पहले होते हैं जाहिर है कि advance शब्द की यहां कोई जरूरत नहीं है।

(all-time) record- ज्ञात हो कि record - शब्द खुद में ही पूरा शब्द है. इसमें बीत गए समय की अचीवमेंट और परफॉर्मेंस का जिक्र होता है।

(anonymous) stranger- anonymous- शख्स परिभाषा के अनुसार अजनबी ही होता है।

(ask) a question- यहां ask का तात्पर्य ही होता है कि सवाल पूछा जा रहा है।

(basic) necessities/fundamentals/essentials- इन सारे शब्दों का बेसिक अर्थ ही होता है एलिमेंटरी।

(brief) moment/summary - summary या moment का मतलब ही brief देना होता है।

ATM (machine) - ATM का पूरा फॉर्म Automated Teller Machine होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News