Delhi Metro Exam: दिल्ली मेट्रो भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 17 फरवरी से परीक्षाएं शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 12:04 PM (IST)

 

नई दिल्‍ली: दिल्ली मेट्रो के लिए 1493 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। एडमिट कार्ड के साथ ही दिल्ली मेट्रो ने भर्ती परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया है। दिल्ली मेट्रो में रेगुलर एग्जीक्यूटिव, रेगुलर नॉन एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव कॉन्ट्रेक्ट और नॉन एग्जीक्यूटिव कॉन्ट्रेक्ट के पदों पर भर्ती परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रही है। ये परीक्षा 17 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगी। भर्ती परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी।

Image result for admit card"

परीक्षा ई-एडमिट कार्ड में उल्लिखित निर्धारित समय पर शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक पंजीकरण के लिए टेस्ट शुरू होने से पहले कम से कम 1 घंटे पहले पहुंचना होगा।

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।     


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News