कक्षा 5 तक निगम स्कूलों में ऑनलाइन दाखिले की तैयारी में निदेशालय

punjabkesari.in Sunday, Jan 06, 2019 - 05:48 PM (IST)

नई दिल्ली : शिक्षा निदेशालय जल्द ही सरकारी जमीन पर बने प्राइवेट स्कूलों और निगम स्कूलों में कक्षा 5 तक के ऑनलाइन दाखिले करने की योजना बना रहा है। डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन (ईडब्ल्यूएस) योगेश प्रताप ने कहा कि निदेशालय नर्सरी दाखिलों से अलहदा इस मामले पर विचार कर रहा है और जल्द ही वेबसाइट पर इसके मार्फत जानकारी साझा की जाएगी।

बता दें कि दिल्ली में शिक्षा निदेशालय से मान्यता प्राप्त तकरीबन 1187 स्कूल चल रहे हैं और दिल्ली में एमसीडी स्कूलों की संख्या 1750 है। अगर निदेशालय सरकारी जमीन पर बने मान्यता प्राप्त स्कूलों की कक्षा 2 से लेकर 5 तक व निगम स्कूलों की कक्षा 5 तक की सीटों को ऑनलाइन ड्रॉ के अंतर्गत ला रहा है। नर्सरी एडमिशन डॉट कॉम के संस्थापक सुमित वोहरा कहते हैं कि ऑनलाइन प्रक्रिया सबसे मुफीद है। निगम स्कूलों में को 5वीं कक्षा तक के ड्रॉ निदेशालय निकालने की तैयारी में हैं जिसके ऑनलाइन दाखिले नर्सरी दाखिले के साथ ही करने की तैयारी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News