अब नहीं बढ़ेगी निजी स्कूलों की फीस, शिक्षा निदेशालय ने लगाई फटकार

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय ने 266 में से उन 170 निजी स्कूलों के फीस बढ़ोतरी अर्जी खारिज कर दी जिन्होंने निदेशालय से अपने मौजूदा सत्र में फीस बढ़ाने की अनुमति मांगी थी। स्कूलों से कहा गया है कि फीस बढ़ाने से पहले उन्हें अपने वित्तीय मामलों से जुड़े रिकॉर्ड निदेशालय को देने होंगे।

निदेशालय ने 266 स्कूलों द्वारा भेजी गई फीस बढ़ोतरी अर्जी में से 170 अर्जियों को कैंसिल कर दिया। इसके अलावा निदेशालय को भेजी गई फीस बढ़ोतरी की अर्जी में 30 निजी स्कूलों ने स्वत: ही अपनी अर्जी वापस ले ली है। ऐसे 301 स्कूल जो दिल्ली सरकार की जमीन पर बने हैं उन्हें फीस बढ़ाने से पहले शिक्षा निदेशालय से अप्रूवल लेना होगा। 

बता दें हाईकोर्ट में पहले ही सरकारी जमीनों पर बने स्कूलों में 30 अप्रैल तक फीस बढ़ाने पर रोक लगी हुई है। एक अधिकारी के अनुसार शिक्षा निदेशालय ने ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई करने की ठानी है जिन्होंने निदेशालय द्वारा बनाए गए नियमों को तोड़कर स्कूलों में फीस की अप्रत्याशित बढ़ोतरी कर ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News