सरकारी शिक्षकों को कम्प्यूटर का ज्ञान देगा शिक्षा विभाग

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के स्कूल में अब शिक्षकों भी डिजिटल होंगे। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय द्वारा दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में शिक्षकों को कम्प्यूटर का प्रयोग करने की शिक्षा देंगे। जिससे कि शिक्षक सभी काम ऑनलाइन कर  सकें। इसके साथ सरकारी स्कूल के शिक्षकों टैब भी दिया जाएगा। ताकि वो टैब के माध्यम से सभी प्रशासनिक काम ऑनलाइन कर सके। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के निर्णय को लेकर को लेकर शिक्षा निदेशालय ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को कम्प्यूटर के बेसिक प्रशिक्षण के लिए एक टीम गठित की जाएगी। वही, टीम शिक्षकों को कम्प्यूटर के बारे में सभी जानकारी देगी। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षकों को कम्प्यूटर के बारे में बेसिक ज्ञान भी नहीं होता, तो इस योजना को लागू करने का कोई फायदा नहीं होगा। इसी को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने यह निर्णय लिया।

शिक्षकों को कम्प्यूटर चलाने का प्रशिक्षण टीजीटी कम्प्यूटर साइंस के शिक्षक देंगे। वहीं शिक्षकों को बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने को लेकर शिक्षा निदेशालय ने कहा कि आज के युग में कम्प्यूटर हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। यह यह केवल फील्ड वर्क कामों के लिए नहीं बल्कि शिक्षा जगत में भी कारगर साबित हो रहा है। वहीं कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने को लेकर शिक्षा निदेशालय ने कहा कि बड़ी संख्या में स्कूलों में टीजीटी कम्प्यूटर साइंस के अध्यापक मौजूद हैं। जिनकी मदद प्रशिक्षण लिया जा सकता है, साथ ही कहा कि शिक्षकों के तकनीकी ज्ञान से छात्रों को ज्यादा फायदा होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News