Delhi University में इस दिन से शुरू होगा UG और PG कोर्स के लिए अकेडमिक सत्र

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से स्टूडेंट्स के लिए शैक्षणिक सत्र 10 अगस्त से शुरू होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। बता दें कि यह शैक्षणिक सत्र अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्स में अपने तीसरे, पांचवें और 7वें सेमेस्टर में हैं और पोस्टग्रेजुएट (PG) पाठ्यक्रमों में जो छात्र तीसरे सेमेस्टर में हैं। नए स्टूडेंट्स के लिए अकेडमिक सत्र कब शुरू किया जाएगा, इस बारे में यूनिवर्सिटी ने अभी जानकारी नहीं दी है।

ये है नोटिफिकेशन
DU ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, "विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र 2020-2021 10 अगस्त से शुरू किया जाएगा इसमें अंडरग्रेजुएट (UG) पाठ्यक्रमों के तीसरे, 5वें और 7वें सेमेस्टर और पोस्टग्रेजुएट (PG) पाठ्यक्रमों के तीसरे सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत होगी. ”

PunjabKesari

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा कि ये फैसला विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देशों पर को ध्यान में रखकर लिया गया है। ये फैसला विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देशों पर को ध्यान में रखकर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News