DU 2020: सेंट स्टीफेंस की पहली कट ऑफ जारी, एडमिशन के लिए जरूरी है 99 फीसदी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज की ओर से अंडरग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ जारी कर दी है। बता दें कि इस साल अधिकतर कोर्सेज में एडमिशन के लिए जरूरी न्यूनतम सीमा 99 प्रतिशत है हालांकि अर्थशास्त्र में ये पैमाना 99.25 प्रतिशत या उससे अधिक रखा गया है।

PunjabKesari

बता दें कि इस साल की कट ऑफ पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है। पिछले साल की बात करे तो अर्थशास्त्र और अंग्रेजी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए कटऑफ 98.75 फीसदी रखी गई थी।

ये है कट-ऑफ
सेंट स्टीफेंस कॉलेज में एडमिशन के लिए जारी अलग-अलग कोर्स के लिए कट ऑफ लिस्ट के हिसाब से उम्मीदवारों के 12वीं क्लास के अंकों के अनुसार एडमिशन दिए जाएंगे। सब्जेक्ट के हिसाब एडमिशन की प्रक्रिया भी अलग होगी। 

गौरतलब है कि इस साल 3 लाख 53 हजार 919 स्टूडेंट्स ने दाखिले के लिए आवेदन किया जबकि पिछले साल ये आंकड़ा करीब ढाई लाख था। वहीं इस साल 12वीं क्लास के एग्जाम में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या भी पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Related News