दिल्ली शिक्षा विभाग ने आपदा प्रबंधन की स्कूलों से मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्ली:  दिल्ली के शिक्षा विभाग ने दिल्ली के सभी स्कूलों से आपदा प्रबंधन के रिपोर्ट मांगी है रिपोर्ट 25 जनवरी, 2019 को विभाग को सौंपी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में ऐसे निर्देश दिए गए थे कि आग बुझाने वाले यंत्रों का प्रशिक्षण स्कूलों में छात्रों दिया जाना चाहिए। छात्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूलों में, पोस्टर प्रतियोगिता और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाए। कम से कम, स्कूलों के निर्माण में इस तरह की आपदा में जीवन का कम से कम नुकसान हो, साथ ही ऐसी घटनाओं के लिए एक काल्पनिक माहौल बनाकर स्कूलों में अभ्यास किया जाए। आपदा प्रबंधन के सचिव श्री आर  जैन (IAS) ने प्रधानमंत्री के इन निर्देशों को शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभागों को सौंप दिया है। 

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के स्कूलों में आपदिक गतिविधियों जैसे भूकंप, अग्नि, भवन का ढहना, आदि  गतिविधियों का अभ्यास करवाया जाता है।  भूकंप आदि का काल्पनिक माहौल बनाकर छात्रों को कक्षा में डेस्क के नीचे बैठने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। स्कूल प्रिंसिपल ने विभाग को हर महीने स्कूली बच्चों की सुरक्षा से संबंधित 22 नामांकन फॉर्म भरना अनिवार्य कर दिया है, जिसमें स्कूल के गेट की स्थिति, बिजली के तारों को ढंकना, भवन का रख-रखाव और कई अन्य बिंदु शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News